Subscribe Us

header ads

एनजीटी के रोक खत्म होने के बावजूद पाकुड़ में बालू उठाव रोक होने पर मजदूर वर्ग ने किया सड़क जाम!

 एनजीटी के रोक खत्म होने के बावजूद पाकुड़ में बालू उठाव रोक होने पर मजदूर वर्ग लोगों ने किया सड़क जाम!


पाकुड़: जिलें के महेशपुर से शहरग्राम तक जाने वाली मुख्य सड़क को बाबूपुर के पास मजदूर वर्ग के लोगों ने एनजीटी के रोक खत्म हो जाने के बावजूद बालू उठाव नहीं होने के कारण मजदूरों ने मुख्य जाम कर दिया, मजदूर वर्ग के लोगों कहना हैं कि बालू नहीं होने के कारण अबूआ आवास, पीएम आवास, किसी भी तरह की सरकारी योजना नहीं बन पा रही है। और मजदूर भारी संख्या में दूसरे राज्यों में पलायन करने को मजबूर हो गए हैं, वही इस नदी से हजारों लोगों की जीविका जुड़ी हुई है। इसको लेकर लोगों ने महेशपुर अंचलाधिकारी साहित अन्य पदाधिकारी को पूर्व में ही आवेदन दिया था कि केटोगेरी वन के तहत बालु उठाव को चालू किया जाए, और उसमें उल्लेखित थी कि बालू उठाव को चालू नहीं करने पर 17 नवंबर 2025 यानि सोमवार को सड़क जाम किया जाएगा, मामले की समाधान नहीं होने के कारण अंतत: मजदूरों को सड़क पर उतरकर सड़क को जाम करनी पड़ी।  

वहीं घंटों तक सड़क जाम होने के कारण गाड़ियों की लंबी-लंबी कतारें लग गईं, लगभग 5 घंटा से अधिक समय तक मुख्य सड़क को जाम रखा गया और वहीं स्थानीय प्रशासन मौके पर पहुंची, काफी समझाने बुझाने के बाद चार दिनों के भीतर चालू होने का आश्वासन देकर जाम को खोला गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ