Subscribe Us

header ads

पाकुड़ पुलिस की जबरदस्त करवाई, पुलिस ने एक साथ दो मामलों का किया उद्वेदन!

 पाकुड़ पुलिस की जबरदस्त करवाई, पुलिस ने एक साथ दो मामलों का किया उद्वेदन!


रिपोर्टर- धनंजय साहा✍️

पाकुड़: पाकुड़ जिले में अपराधियों की मनसा जहां लगातार अपराध को बढ़ाना हो गया है वहीं पाकुड़ पुलिस अपराधीयों की मनसा को नाकाम भी सिद्ध करते आए है और आज इसी तरह पाकुड़ पुलिस की एक जबरदस्त कार्रवाई देखने को मिली हैं, जहां पाकुड़ एसपी निधि द्विवेदी ने एक साथ दो मामलों का उद्भेदन किया।

1. लिट्टीपाड़ा थाना क्षेत्र में मेले से घर लौट रही एक विवाहिता के साथ सामूहिक दुष्कर्म की सनसनीखेज वारदात सामने आई, जब पीड़िता अपने पति के साथ ग्राम हथिगढ़ में आयोजित मेले से रघुनाथपुर स्थित अपने घर लौट रही थी रास्ते में बिंझा के एक पुलिया के पास कुछ अपराधकर्मियों ने दंपति को रोककर धमकाया और महिला से जबरन धान की खेत की ओर ले जाकर दुष्कर्म किया, इस मामले में लिट्टीपाड़ा थाना में कांड संख्या 61/2025 दर्ज किया गया था मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक महोदया के नेतृत्व में एक एसआईटी टीम की गठन की गई, एसआईटी टीम ने लगातार छापेमारी अभियान चलाया और कुछ ही घंटों में पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया। गिरफ्तार आरोपित का नाम डोमना उर्फ डोमा उर्फ बमड़ा पहाड़िया, ग्राम डोहरी पहाड़,जोमे पहाड़िया उर्फ मनोज पहाड़िया, ग्राम डोहरी पहाड़,चैता पहाड़िया, ग्राम डोहरी पहाड़,लुखी पहाड़िया, ग्राम छोटा खामी,भिमा पहाड़िया, ग्राम बड़ा बीचकनी, थाना रांगा, जिला साहेबगंज शामिल हैं।

2. पाकुड़ के चर्चित मलीपाड़ा आम बागान में 25 नवंबर को एक महिला के साथ हुए सामूहिक दुष्कर्म में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है, दरअसल नगर थाना कांड संख्या 298/2025 के तहत दर्ज इस सनसनीखेज कांड का उद्वेदन करने को लेकर गठित विशेष अनुसंधान दल एसआईटी ने गुरुवार को चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है इससे पहले ऐसाआईटी ने त्वरित छापेमारी में सात आरोपियों को पड़कर न्याय अभिरक्षा में भेज दिया था प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया गया कि एसआईटी की लगातार दबिश से फरार आरोपी भागने-छिपने में नाकाम रहे, कांड में शामिल सभी अभियुक्त को अब गिरफ्तार कर लिया गया हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ