Subscribe Us

header ads

महेशपुर विधायक प्रो स्टीफन मरांडी ने डीएमएफटी से बनने वाली पीसीसी योजना का किया शिलान्यास!

 महेशपुर विधायक प्रो स्टीफन मरांडी ने डीएमएफटी से बनने वाली पीसीसी योजना का किया शिलान्यास!


संवाददाता- भीम कुमार साह

पाकुड़: महेशपुर प्रखंड अंतर्गत असकंधा पंचायत के ग्राम बोरियो में शनिवार को महेशपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक प्रोफेसर स्टीफन मरांडी ने डीएमएफटी फंड के तहत बनाने वाली योजना से तुलसीपुर स्कूल भवन से आरईओ रोड तक पीसीसी सड़क निर्माण कार्य का उन्होंने विधिवत फीता काटकर व नारियल फोड़कर उद्घाटन किया 

उद्घाटन में शामिल झामुमो जिला सचिव माईकिल मुर्मू, महिला मोर्चा के जिला अध्यक्ष जोसेफिना हेम्ब्रम,प्रखंड अध्यक्ष अब्दुल वदूद सहित अनेक झामुमो नेता, कार्यकर्ता एवं स्थानीय जनप्रतिनिधि उपस्थित थे महेशपुर क्षेत्र वासियों को इस तरह की योजना से एक बड़ी विकास की सौगात मिलने वाली है संबोधन के दौरान विधायक प्रो. स्टीफन मरांडी ने कहा कि महेशपुर विधानसभा को सतत विकास की दिशा में आगे बढ़ाना मेरा पहली प्राथमिकता रहेगी उन्होंने कहा, “महेशपुर की जनता ने हमेशा मुझे अपार प्रेम और विश्वास दिया है। इसी विश्वास के बल पर मैं हर संभव विकास कार्यों को धरातल पर उतारने के लिए निरंतर प्रयास करता रहूंगा। विधायक ने संवेदक को गुणवत्तापूर्ण सड़क निर्माण करने की सख्त हिदायत देते हुए कहा कि निर्माण कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही या गलत कार्य बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। शिलान्यास के उपरांत विधायक असकंधा चौक एवं मुर्गाडांगा चौक पहुंचे, जहाँ उन्होंने ग्रामीणों की समस्याओं को ध्यानपूर्वक सुना और हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया।उन्होंने कहा कि महेशपुर विधानसभा के प्रत्येक पंचायत में सड़क, बिजली, पेयजल एवं अन्य आवश्यक सुविधाओं का विस्तार चरणबद्ध तरीके से जारी है और आगे भी तेजी से होता रहेगा। ग्रामीणों ने पीसीसी सड़क निर्माण कार्य शुरू होने पर विधायक के प्रति आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर जिला सह सचिव लाल मुहम्मद अंसारी, प्रखंड उपाध्यक्ष एनामुल हक, नसीम अहमद, मो. असद, बाबुधन मुर्मू उर्फ डॉन, मोताहर शेख, निरोज मड़ैया, टाइगर शेख, केताबुल शेख, बोकुल शेख, रमजान शेख, अबुल शेख, फुल्टन शेख, स्टीफेन सोरेन, फुरकान शेख, साहिबुल शेख सहित बड़ी संख्या में झामुमो कार्यकर्ता एवं ग्रामीण उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ