पाकुड़ के महेशपुर कोल्ड स्टोरेज में मिला कोबरा, वन विभाग के टीम ने किया ससमय रेस्क्यू! देखिए पूरी खबर...
रिपोर्टर- भीम कु० साह✍️
पाकुड़: पाकुड़ के महेशपुर में रविवार रात अचानक हड़कंप मच गया, जब स्थानीय कोल्ड स्टोरेज के जनरेटर स्टोर रूम में लगे मोटे पाइप के अंदर 5.5 फीट लंबा इंस्पेक्टर कोबरा (भारतीय नाग) घुसा हुआ मिला। सांप के दिखाई देने से कर्मचारियों में डर का माहौल फैल गया।कोल्ड स्टोरेज के मालिक दीपक सिंह ने तुरंत वनकर्मी असराफुल शेख को घटना की जानकारी दी। सूचना मिलते ही असराफुल शेख मौके पर पहुंचे और करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद कोबरा को पाइप से सुरक्षित निकालकर सफल रेस्क्यू किया।स्थानीय लोग वनकर्मी की सूझबूझ और फुर्ती की जमकर सराहना कर रहे हैं। रेस्क्यू के बाद इलाके में राहत का माहौल है।


0 टिप्पणियाँ